Breaking News

1 नही बल्कि 40 बीमारियों का इलाज करता है मात्र एक फल, बस सावधानी से करें उपयोग


Third party image reference
आपने अब तक बहुत से फलों का सेवन किया होगा, लेकिन आज हम आपको एक बेहद कमाल के फल के बारे में बताने वाले हैं, ये दुनिया का एक मात्र ऐसा फल है जो एक नही बल्कि 40 बीमारियों का इलाज कर सकता है, आपको जानकर आश्चर्य तो होगा लेकिन ये बिलकुल सत्य है, ये फल है अंजीर, आज हम आपको इसी फल उन सभी बीमारियों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, जिनका इलाज इस फल से हो जाता है, इसलिए पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ें।

Third party image reference
अंजीर में है गुणों की भरमार
अंजीर एक ऐसा पौधा है जिसका फल और बीज बेहद काम के होते हैं, इसके कच्चे फल से सब्जी बनाई जाती है, तो बीजों से तेल निकाला जाता है, यह फल खाने में मीठा होता है, इसके सेवन से कई फायदे होते हैं, अंजीर में 63 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट, 5.5 प्रतिशत प्रोटीन, 7.3 प्रतिशत सेलुलोज, 1 प्रतिशत चिकनाई, 3 प्रतिशत खनिज लवण, 1.2 प्रतिशत एसिड, और 20.8 प्रतिशत पानी होता है, इसके अलावा अंजीर में आयरन, पोटेशियम, विटामिन A, सोडियम और फॉस्फोरिक एसिड जैसे तत्व भरपूर मात्र में होते हैं।

Third party image reference
इन बीमारियों में होता है लाभ
इसके नियमित सेवन से कब्ज, दमा, अधिक प्यास, मुंह के छाले, प्रदर रोग, दांत का दर्द, अधिक पेशाब का आना, मुंहासे, त्वचा रोग, दुर्बलता, रक्त शुद्धि, पेचिस, खून की कमी, जीभ की सूजन, पुल्टिश, दस्त, टीबी, फोड़े फुंसी, गिल्टी, सफ़ेद कुष्ठ, गले की भीतरी सूजन, श्वास रोग, रक्त और वीर्यवर्धक, शरीर की गर्मी, जुकाम, फेफड़े के रोग, मसूढ़े में खून आना, तिल्ली रोग, खांसी, गुदाचिरना, बवासीर, कमर दर्द, आंवयुक्त पेचिश, अपच, प्रसव पीड़ा, बच्चों में यकृत का बढ़ना, सिर का फोड़ा, दाद, सिरदर्द और सर्दी का अधिक लगना आदि रोग खत्म हो जाते हैं।